2 बालकों की तालाब में डूबने से मौत

boys

2 बालकों की तालाब में डूबने से मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता मनेन्द्रगढ़, 18 अक्टूबर। एमसीबी जिले के खोंगापानी पुलिस चौकी क्षेत्र में 2 बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे पक्काधौड़ा खोंगापानी निवासी 8 वर्षीय सर्वेश चौधरी पिता रविंद्र कुमार एवं मुरूम दफाई निवासी 8 वर्षीय आदित्य केंवट पिता बालकरण दोनों घर से खेलने के लिए निकले थे। देर शाम तक जब दोनों बालक अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों के द्वारा पुलिस की मदद से उनकी खोजबीन की जा रही थी। शुक्रवार की सुबह पता चला कि दोनों बालक पोखरी दफाई स्थित पोखरी तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। उनके डूबने की आशंका पर गोताखोरों की मदद से तालाब में उनकी तलाश जारी थी, इस दौरान सुबह लगभग 6 बजे बालक सर्वेश का शव अपने आप पानी के ऊपर गया और इसके करीब 2 घंटे बाद दूसरे बालक आदित्य का शव भी अपने आप ऊपर आ गया। पुलिस द्वारा दोनों शवों को बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम के उपरांत उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।