सीहोर में ASI और दो आरक्षकों पर लाठी-डंडों से हमला:5 के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट मैरिज का विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस टीम

सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में कोर्ट मैरिज को लेकर हुए विवाद में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गांव खेरी की है, जहां कमलेश नाम के युवक ने गेरूखान गांव की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। महिला के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे गुस्से में आ गए। कमलेश और उसके परिवार के लोग डर के मारे घर छोड़कर भाग गए। इस दौरान महिला के परिजन गुस्से में आकर कमलेश के घर पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। एसआई रामनारायण धुर्वे दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, महिला के परिजन और कुछ अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस कर रही तलाश हमलावरों में हेमराज, विशाल, गजराज, राहुल और भूरा शामिल थे। हमले में एसआई रामनारायण धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

सीहोर में ASI और दो आरक्षकों पर लाठी-डंडों से हमला:5 के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट मैरिज का विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस टीम
सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में कोर्ट मैरिज को लेकर हुए विवाद में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गांव खेरी की है, जहां कमलेश नाम के युवक ने गेरूखान गांव की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। महिला के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे गुस्से में आ गए। कमलेश और उसके परिवार के लोग डर के मारे घर छोड़कर भाग गए। इस दौरान महिला के परिजन गुस्से में आकर कमलेश के घर पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। एसआई रामनारायण धुर्वे दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, महिला के परिजन और कुछ अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस कर रही तलाश हमलावरों में हेमराज, विशाल, गजराज, राहुल और भूरा शामिल थे। हमले में एसआई रामनारायण धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।