सोता देख कमरे से लेपटॉप, मोबाइल-पर्स पार
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 22 मार्च। राजधानी रायपुर में बी टेक के छात्र के कमरे में चोरी हो गई। अज्ञात चोर खुले कमरे से लेपटॉप, मोबाइल, घड़ी, पर्स और अन्य सामान को चोरी कर ले गया। सरस्वती नगर थाना में चोरी का मामला दर्ज।
