शराब के लिए पैसा नहीं दिया तो पति ने पत्नी को हंसिया मारा

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 22 मार्च। शहर में कल दोपहर-शाम कई जगहों पर मारपीट हो गई। इस दौरान शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर पति ने अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर हसिंया से हमला कर दिया। तो सिविल लाइन इलाके में उधार लेनदेन को लेकर पान ठेला संचालक ने युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। कल रात ग्राम दोंदे कला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस बीच लाठी-डण्डे भी चले। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सविता पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कचना सत्यम नगर भांठापारा, खम्हारडीह में रहती है। कल दोपहर को वहा काम से घर आई तो घर पर उसका शराबी पति सविता को शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जिसे मना करने पर पति दिलीप पटेल पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और घर में रखे हसिंया से सविता पर हमला कर दिया। इस हमले में सविता को हाथ में गंभीर चोट आई। परिजनों ने झगड़ा होता देख बीच बचाव किया। घायल को अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी दिलीन पटेल के खिलाफ 296, 351-2, 115-2 118-1 का अपराध दर्ज किया है। उधर सिविल लाइन इलाके में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास चौपाटी के पास पान की दुकान चलाने वाले नरेश बघेल और उसके लडक़े ने उधार लेनदेन की बात को लेकर शंकर नगर निवासी सत्यदीप के साथ मारपीट कर दी। सारी बात सत्यम ने अपने पिता किशोर दीप को बताया जिसके बाद किशोर दीप के नरेश नरेश को समझाने पर नरेश ने उसकेसाथ भी हाथ मुक्का से मारपीट कर दी।

शराब के लिए पैसा नहीं दिया तो पति ने पत्नी को हंसिया मारा
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 22 मार्च। शहर में कल दोपहर-शाम कई जगहों पर मारपीट हो गई। इस दौरान शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर पति ने अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर हसिंया से हमला कर दिया। तो सिविल लाइन इलाके में उधार लेनदेन को लेकर पान ठेला संचालक ने युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। कल रात ग्राम दोंदे कला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस बीच लाठी-डण्डे भी चले। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सविता पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कचना सत्यम नगर भांठापारा, खम्हारडीह में रहती है। कल दोपहर को वहा काम से घर आई तो घर पर उसका शराबी पति सविता को शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जिसे मना करने पर पति दिलीप पटेल पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और घर में रखे हसिंया से सविता पर हमला कर दिया। इस हमले में सविता को हाथ में गंभीर चोट आई। परिजनों ने झगड़ा होता देख बीच बचाव किया। घायल को अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी दिलीन पटेल के खिलाफ 296, 351-2, 115-2 118-1 का अपराध दर्ज किया है। उधर सिविल लाइन इलाके में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास चौपाटी के पास पान की दुकान चलाने वाले नरेश बघेल और उसके लडक़े ने उधार लेनदेन की बात को लेकर शंकर नगर निवासी सत्यदीप के साथ मारपीट कर दी। सारी बात सत्यम ने अपने पिता किशोर दीप को बताया जिसके बाद किशोर दीप के नरेश नरेश को समझाने पर नरेश ने उसकेसाथ भी हाथ मुक्का से मारपीट कर दी।